सोनभद्र

युवा व्यवसायी समेत तीन युवाओं की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

कोरोना काल मे एक के बाद एक हो रही मौतों से दहशत

दुद्धी, सोनभद्र- कोरोना काल की इस महामारी के दौर में एक के बाद एक हो रही मौतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बुधवार को तीन लोगों की अचानक हुई मौत से जुड़ी खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।कस्बे के रामनगर मुहल्ला निवासी अमरेश कुमार मद्धेशिया राजू पुत्र फागू राम की मौत की खबर लोगों के गले नही उतर रही।हंसमुख एवं मृदुभाषी व्यवसायी राजू नित्य की भांति बुधवार की सुबह उठे और अपने काम में लग गये।कुछ देर बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी।यह देख बड़े भाई शैलेश व पप्पू घबरा गये।आनन फानन में ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो महज 60 निकला। तत्काल होम्योपैथ मेडिसिन दिया गया तो ऑक्सीजन लेवल 95 पहुंच गया।इस बीच परिजन उन्हें अस्पताल ले गये,जहां चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। राजू सभी से हंसते बोलते,स्वयं चलकर एम्बुलेंस में बैठे और जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। एम्बुलेंस अभी रानीताली के करीब पहुंची ही थी कि उनकी सांसों की डोर थम गई।परिजनों को विश्वास नही हो रहा था, रोते बिलखते उन्हें जिला अस्पताल तक लेकर गये,जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह नगर के वार्ड नम्बर 3 निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता 26 वर्ष पुत्र नंदलाल को भी सांस लेने में दिक्कत होने पर गढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।स्थिति नाजुक होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।वाराणसी ले जाते वक्त मंगलवार की देर रात रास्ते में इनकी भी मौत हो गयी।प्रदीप की मां भी कोरोना पॉजिटिव थी,उनका भी इलाज चल रहा है।इसी प्रकार तीसरी मौत नगर के वार्ड नम्बर 2 निवासी बलवंत 45 वर्ष पुत्र रामचन्द्र की भी मौत मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान राबर्ट्सगंज में हो गयी। सांस लेने में दिक्कत होने पर इन्हें भी मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सीटी स्कैन की जांच में लंग्स में खराबी बताई गई थी।
लोगों की मानें तो अब तक किसी भी बीमारी से दूर बिलकुल स्वस्थ दिखने वाले युवाओं के असमय ही काल कवलित होने से चिंता की लकीरें खिंचती जा रही हैं।लोग दहशत भरे इस माहौल में केवल आज को जी रहे हैं, कल किसने देखा यह चिंता लोगों को सताये जा रही है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App