सोनभद्र
खाडपाथर गाव के कुछ क्षेत्र मे मोबाइल नेटवर्क ना होने से लोग परेशान
रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) रेणुकूट के खाडपाथर गाव जो की अब नगर पंचायत के अंतर्गत आता है, यहाँ मोबाइल नेटवर्क नाम मात्र के बराबर है, और इस जगह से मात्र 1 किलोमीटर के बाद पुरे रेनुकूट ,मुर्धवा, और पिपरी मे हाई स्पीड नेटवर्क उपलब्ध है, तो सिर्फ खाडपाथर से ही भेदभाव क्यों? यहा के लोग भी मोबाइल कंपनी का बढे हुवे दाम का रिचार्ज करवाते हैं पर उसका लाभ नहीं उठा पाते स्लो नेटवर्क के कारण, सबसे बड़ी दिक्कत यहा के स्कूली बच्चों को हो रही है जिनकी ऑनलाइन पढाई इस घटिया नेटवर्क की वजह से नहीं हो पा रही है, खाडपाथर गांव में रहने वाले
राजीव सिन्हा, राम प्रकाश मौर्या, गुड्डू मिश्रा, प्रदुमन सिंह, मुन्ना शर्मा आदि लोगों लोगों का कहना है कि जो भी सम्मानित नेता या अधिकारी हों इस परेशानी को दूर करने का शीघ्र उपाय करे।