लक्षण सबमें कोरोना संक्रमण जैसे ही हैं, लेकिन सरकारें इससे बेखबर
दुद्धी, सोनभद्र। वर्तमान समय में इन दिनों गांवों के लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार, लक्षण सारे कोरोना जैसे, लेकिन न कोई जाँच करवा रहा न सरकारों को चिंता शहरों में कोरोना की स्थिति क्या है, यह तो सबको पता है लेकिन गांव की स्थिति क्या है? गांव के लगभग हर घर में कोई न कोई बुखार या टायफाइड से पीड़ित है, लक्षण सबमें कोरोना संक्रमण जैसे ही हैं, लेकिन सरकारें इससे बेखबर हैं।
सोनभद्र जिले के सीएचसी दुद्धी की तस्वीर है। ये लोग कोविड टेस्ट कराने आये हैं। “हर घर में लोग बीमार हैं। दुद्धी क्षेत्र में 10 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। ये मौतें क्यों हो रही हैं, यह किसी को नहीं पता। पहले गांव से किसी बुजुर्ग या बीमार के मरने की खबर आती थी, लेकिन 30, 40 साल के युवाओं की मौत हो जा रही है। इसके बाद भी गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है।लोगों ने यह भी बताया कि गांवों में लोगों की अचानक मौत रही है। सब में लक्षण कोरोना संक्रमण जैसे ही ही हैं, लेकिन न कोई जाँच करवा रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन इस पर कुछ कर रहा है। हर घर में कोई न कोई सर्दी, खांसी, बुखार और टायफाइड से पीड़ित है।