कोविड पाजिटिव घरो को जान की परवाह किये बगैर निशुल्क ये युवा कर रहा सेनेटाइज
कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सार्वजनिक स्थल व लोगों के घरों को किया सेनेटाइज
विकास द्विवेदी
सोनभद्र। करोना काल मे एक ओर जहा डरे सहमे हुए है वही दूसरी तरफ जिले का एक युवा अपनी जान की परवाह किये बगैर कोविड नियमों के अनुसार अपने को सुरक्षित रखते हुए करोना पाजिटिव लोगों के घरों व सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने में लगा है। इस युवक की लोग खूब सरहना कर रहे है।
राबर्ट्सगंज के नगर पालिका के समीप निवासी अल्ताफ कादरी को मधुपुर के युवा व्यवसायी विनोद मौर्या ने इस युवक के नेकी को देखकर एक सेनेटाइजेशन मशीन डोनेट किया। सेनेटाइज मशीन मिलते ही केमिकल डालकर सार्वजनिक स्थल व कोविड पाए जाने वाले घर को सेनेटाइज करने का क्रम शुरू कर दिया।
अल्ताफ कादरी ने कहा कि हमारी टीम सोनभद्र मुख्यालय से लेकर वाराणसी तक के समस्त ग्रामीण आबादी क्षेत्र में सेनिटाइजिंग का काम करेगी। समस्त सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एटीएम, बैंक परिसर बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय व कोई भी कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति के घर पर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाएगा तथा कार्य के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा। इस युवा के हौसले व जूनून को देखकर तमाम लोगों ने सराहना किया। सोमवार को स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक परिसर व विकास नगर कालोनी में सुरेन्द्र मिश्रा, सालिक राम द्विवेदी, संत कुमार मेहता के मकान को बकायदा सेनेटाइज किया। अल्ताफ कादरी का कहना है कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल के दौरान हम लोगों की टीम सार्वजनिक स्थल व लोगों के घरों को सेनेटाइज करने का काम किया था। उनका कहना है कि कोविड पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर को सेनेटाइज कराना चाहता है तो बस इन 8115965555/8840330066 नंबर पर एक बार टेक्स्ट मैसेज करना अनिवार्य है। मैसेज में अपना नाम और कार्यस्थल अवश्य लिखें। अगले 24 घंटे में सेनेटाइज हो जायेगा।