सोनभद्र
लिव इन रिलेशनशिप मे रह रहे युवक ने युवती को उतारा मौत के घाट, मिथिलेश मिश्रा ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र लिव इन रिलेशनशिप मे रह रहे युवक ने युवती को उतारा मौत के घाट, मिथिलेश मिश्रा आरोपी को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मद शहबाज अन्सारी पुत्र खालिक अन्सारी निवासी खड़िया व शबाना निशा पुत्री नबीवुल्लाह निवासी चन्दुआर 1.5 वर्षो से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 20 दिन पूर्व शबाना निशा को पुत्री पैदा होने से गुस्साये मुहम्मद शहबाज अन्सारी ने शबाना निशा को चन्दुआर स्थित उसके घर पे पेचकस से गले व कनपटी पर कइ वार कर दिया। मृतका के परिजनो द्वारा संजीवनी हास्पिटल लाया गया जहा मृत घोषित कर दिया गया। शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने बीना चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की थी। इस टीम के द्वारा आरोपी शाहनवाज अंसारी को गिरफ्तार कर विधिक कारवाइ की जा रही है।