सोनभद्र
धनौरा जिला पंचायत में तीन हजार वोट पाकर कविता चल रही हैं आगे
दुद्धी, सोनभद्र (मोहम्मद शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। धनौरा जिला पंचायत क्षेत्र के चल रहे मतगणना में कविता जिनका चुनाव चिन्ह कप प्लेट है वे 3171 मत पाकर आगे चल रही हैं। जबकि ममता सिंह (कलम दवात) 2030, अनीता गोंड (उगता सूरज) 1
575, सविता देवी (खजूर) 1247 वोट पाई हैं। शाम 6:45 तक की यह रिपोर्ट है।