शिक्षक विवेकानंद की मौत से गांव में शोक
दो दिन पहले सांस लेने में हुई थी दिक्कत
डाल्टनगंज के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज
महुली, सोनभद्र।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में स्थित शिवम इंटर कालेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के रूप में तैनात विवेकानंद श्रीवास्तव (40 वर्ष) पुत्र विश्वंभर श्रीवास्तव निवासी फुलवार की शुक्रवार को अलसुबह मौत हो गई। उन्हें दो दिन पहले सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद परिजनों ने डाल्टनगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। शिक्षक के मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई| प्रधानाचार्य त्रिभुवन सिंह ने कहा कि मृतक श्री श्रीवास्तव बड़े ही मिलनसार एवं प्रतिभावान शिक्षक थे। मृतक के बड़े भाई व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के छोटे छोटे दो बच्चे हैं। शिक्षक की मौत की खबर सुनकर अभिभावकों एवं छात्रों में भी शोक व्याप्त है।