सोनभद्र

पंचायत चुनाव : करोना की दहशत के बीच पोलिंग पार्टिया रवाना

चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) विकास खंड चोपन के अन्तर्गत 237 बुथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए सिंदुरिया पालिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियो को विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाये गये बुथो पर मतदान कराने के लिए रवाना किया गया। इस चिलचिलाती धूप मे करोना महामारी के बीच मतदान कर्मी काफी हलकान और परेशान दिखे गौरतलब है कि विगत वर्षो मे चुनाव के दौरान चोपन नगर में ही मतगणना स्थल बनाया जाता रहा परंतु इस बार सिंदुरिया गाँव में स्थित पालिटेक्निक कालेज में मतगणना स्थल बनाया गया है जहा व्यवस्था नही होने की वजह से मतदान कर्मी काफी परेशान दिखे वहीं खुले मैदान में लगाये गये टेंट में जहाँ ढुंढने पर भी छांव नहीं है जिसके चलते धूप और गर्मी के साथ कोरोना महामारी व्यवस्था पर भारी दिखा। लेकिन पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान भी स्टाफ को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का दिशानिर्देश प्राप्त है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी किया गया है परन्तु पालिटेक्निक कालेज पर सोशल डिस्टेंस तो कही नजर ही नही आया ऐसे मानो की किसी के अंदर कोरोना का कोई खौफ ही न हो जबकि रोजाना जिले में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है फिर भी कोई डर नही है बहरहाल करोना पर चुनाव भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। जिले में चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App