दुद्धी में सांस की तकलीफ से एक और मौत, चहुं ओर दहशत का माहौल
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। स्थानीय कस्बे के पड़ोसी गांव मलदेवा में बुधवार/गुरुवार की रात एक अधेड़ की सांस की तकलीफ के कारण मौत हो गई। 65 वर्षीय इश्तियाक खलीफा पुत्र डोमन खलीफा निवासी वार्ड नं.6 मलदेवा जो जामा मस्जिद दुद्धी के सामने सिलाई करके अपने परिवार का जिवीकोपार्जन करते थे। कल सुबह उनकी तबीयत थोड़ी खराब लगी, उन्होंने परिजनों से कछौछा शरीफ फैजाबाद ले चलने का आग्रह किया। बुधवार की दोपहर उनके परिजन उन्हें लेकर कछौछा शरीफ गए। जहां देर रात्रि कछौछा पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। गांव के निवासी हाजी फैजुल्लाह ने बताया कि रास्ते में भी वह सांस की तकलीफ से परेशान थे। तत्काल परिजन उन्हें लेकर दुद्धी वापस आए जहां उन्हें गुरुवार की शाम स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाने की तैयारी की जा रही है। वक्त की नज़ाकत को देखते हुए शुभचिंतकों का भी कम संख्या में आना-जाना दिखाई दिया।