सोनभद्र
विकास खण्ड करमा में 8 बीडीसी प्रत्याशियों ने लिया पर्चा वापस
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
विकासखंड कर्मा में बुधवार को बीडीसी के 8 प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया वहीं वार्ड नंबर 61 मधुपुर निर्विरोध होना तय है 74 में चुनाव होना है जिसमें 384 लोग चुनाव मैदान में रहेंगे ग्राम प्रधान के 63 प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया अब 545 लोग चुनाव मैदान में रहेंगे ग्राम पंचायत सदस्य के 7 लोगों ने पर्चा वापस लिया 455 लोग निर्विरोध हुए 101 स्थानों पर कोई पर्चा दाखिल दाखिल नहीं हुआ 219 स्थानों पर चुनाव होगा जिसमें 893 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे आर. ओ. बीके शुक्ला ने बताया कि अधिकांश प्रत्याशी अपना चुनाव चिह्न ले जा चुके हैं जो लोग शेष बचे हैं दूसरे दिन भी अपना चुनाव चिह्न ले जा सकते हैं