पंचायत चुनाव स्थगित करने की माँग, प्रदेश सरकार, न्यायपालिका और चुनाव आयोग ध्यान दे- सुरेन्द्र अग्रहरि
पंचायत चुनाव स्थगित किया जाए-सुरेन्द्र अग्रहरि
कोविड 19 का दूसरा फेज भयावह, लोगो को धैर्य बनाये रखना जरूरी-सुरेन्द्र अग्रहरि
14 दिनों का लॉक डाउन लगाए जाने की भी माँग
लोगो की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण नही है पंचायत चुनाव – सुरेन्द्र अग्रहरि
दुद्धी, सोनभद्र। कोविड 19 के दूसरे फेज का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ,इसमे लोगो को पता ही नहीं चल पा रहा है कि शुरू में हुआ क्या है? बाद में जब तक होश सम्हाला जा रहा है तब तक लोगो का जीवन अंधकारमय हो जा रहा है ।इसलिए लोगो से मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है और आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही हैं लेकिन वायु में कोरोना के वायरस की तेजी से फैल रही गतिविधियां यह साबित कर रही हैं कि स्थिति भयावह है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि प्रदेश सरकार, न्यायपालिका और चुनाव आयोग इस बात पर ध्यान दे और पंचायत चुनाव स्थगित करे क्योंकि जिस प्रकार लोगो की मौत अचानक हो जा रही हैं उसको नियंत्रित करना अब वश में नही है।लोगो द्वारा पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है और सामाजिक दूरी का खयाल नही रखा जा रहा है उससे स्थिति और खराब हो सकती हैं।पंचायत चुनाव तो गाँवो में हो रहे है लेकिन गांवो में भी भीड़ भाड़ ज्यादा जमा हो रही हैं जो इस बात को इंडीकेट करता है कि आने वाले समय में स्थिति और खराब हो जाएगी ।कई लोगों की जान जा सकती हैं इसलिए समय रहते लोगो को सतर्क रहने और रखने की जिम्मेदारी सबकी है। सहकारिता के संयोजक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, लैम्पस अध्यक्ष अंजनी जायसवाल, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी , मोहित अग्रहरि ने प्रदेश सरकार, से माँग किया है कि कोरोना के दूसरे फेज की स्थिति को देखते हुए पंचायत चुनाव स्थगित करना जनहित और देशहित में जरूरी है नही तो इसका असर बुरा पड़ेगा । प्रदेश सरकार, न्यायपालिका और चुनाव आयोग को पहले ही इस पर ध्यान रखना चाहिए लेकिन अभी भी यदि चुनाव स्थगित कर दिया जाता है तो स्थिति सम्भल सकती हैं साथ ही कम से कम 14 दिनो का लॉक डाउन लगाया जाये ।