सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान मे लगा आग अनाज समेत फुआल जल कर खाक
सलखन/सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भभाईच मे गुरूवार की सायं महेंद्र कुमार-पुत्रमोहन,के खलिहान मे रखा हुआ गेहूँ,रहर,मटर,सरसों समेत पुआल भी जल चुका है। मौक पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक आग कैसे लगा इस कारणों का पता नही चल सका है।