नामांकन के लिए दावेदार जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए कर रहे भागदौड़
दुद्धी, सोंनभद्र। पंचायत चुनाव के वर्तमान समय मे जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। नामांकन के लिए दावेदार जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए प्रत्यासी भागदौड़ करने लगे हैं। ब्लॉक से लेकर जिले तक संबंधित कार्यालयों में दावेदारों की भीड़ लगी रही। सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को भूलकर कोई नो ड्यूज लेने के लिए परेशान दिखा तो कोई जाति-निवास प्रमाण पत्रों के लिए भागदौड़ करता नजर आया। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के दावेदारों को सहकारी बैंकों और ब्लॉक से अदेयता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। उन्हें शपथ पत्र भी देना होना। साथ ही आरक्षित श्रेणी में नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। वैसे तो ज्यादातर उम्मीदवारों ने पहले ही जाति प्रमाण पत्र जारी करा लिया है। पर अभी भी बैंक खाता खोलने को लेकर संसय बनी हुई है।