सोनभद्र
ओबरा मे कार्य के दौरान 2 टेक्नीशियन झुलसे
सोनभद्र
-कार्य के दौरान 2 टेक्नीशियन झुलसे
ओबरा बिजली परियोजना की घटना
-कार्य करते वक्त चेहरा और हाथ झुलसा
-एक की हालत गंभीर
-वाराणसी किया गया रेफर
ओबरा एसएचओ अभय सिंह ने बताया कि ओबरा बिजली परियोजना मे कार्य करते समय 2 व्यक्ति झुलस गये थे जिन्हे परियोजना प्रशासन द्वारा तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जहा से बेहतर इलाज हेतु एक व्यक्ति को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था सम्बंधी अन्य कोई समस्या नही है।