पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु जमानत राशि पोर्टल के माध्यम से भी आनलाइन जमा किया जा सकता है
सोनभद्र त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 हेतु जमानत राशि पोर्टल के माध्यम से भी आनलाइन जमा किया जा सकता है। जमानत राशि जमा करने के लिए स्टेट बैंक की राजकीय शाखा में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए वित्त विभाग के पोर्टल rajkosh.up.nic.in पर ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य की जमानत राशि नेट बैकिंग, डेविट या क्रेडिट कार्ड द्वारा जमा कर सकते है। जमानत राशि जमा करने के लिए पहले
1- https://rojkosh.up.nic.in/ पोर्टल पर जाये
2- Home Page पर Pay Without Registration को क्लिक करें
3- Deposit Period को Annual ही रहने दें
Department : PCV-8443. सिविल जमा पंचायत चुनाव को select करें
Select Division: अपना division/जिला को select करें।
6- Treasury: अपना कोषागार/treasury select करे
Depostior Name, Address अर्थात प्रत्याशी का नाम व पता भरे
Amount : Challan राशि भरें।
Total of Heads को क्लिक करें।
10- Verily Captcha कोड को भरें।
11- Submit को क्लिक करें।
12- नये पेज पर भरी हुई जानकारी/डाटा को चेक करें और Proceed With Net-Payment को
क्लिक करें
13- पेमेन्ट मोड सेलेक्ट करके पेमेंट करें और चालान प्रिंन्ट करें लें। चालान के ऊपर
Acknowledgement/Challan लिखा होना चाहिये।।उपरोक्तनुसार पेमेंट पूरा होने के बाद चालान की प्रिन्ट जरूर निकालें। इसे नामांकन के दिन जमा करना होगा। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी सोनभद्र ने दिया।