सोनभद्र
खलिहान में रखा हुआ तीन बीघा गेहूँ के फसल जलकर खाक
वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता)।
रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में खलिहान में रखी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसान का हजारों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में शनिवार की देर रात किसान कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष के खलिहान में रखी हुई 3 बीघे खेत की गेहूं की फसल में संदीग्ध अवस्था में आग लग गई आग के उठते हुए लपट को देखकर आसपास के लोग दौड़े और हल्ला मचाने लगे फिर 112 नंबर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जब तक फायर ब्रिगेड कि गाड़ी पहुंचती तब तक खलिहान में रखी हुई पूरी फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई।