सोनभद्र

रामनवमी की पूजा हो या रमजान की नमाज, 20 लोगों से ज्यादा के भागीदारी की इजाज़त नही-एडीशनल एसपी

जिले में कॅरोना केसों की संख्या हुई 500 पार, कभी भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू-एसडीएम

कॅरोना वैक्सीन की टीकाकरण कराए हर नागरिक-सीओ

दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। रामनवमी की पूजा-जुलूस हो रमजान में तरावीह की विशेष नमाज, कॅरोना प्रोटोकाल के मद्देनजर 20 श्रद्धालुओं या नमाजियों से ज्यादा की इजाज़त नही होगी। संख्या बढ़ने पर संबंधित व्यक्ति सहित कमेटियों के खिलाफ करवाई की जा सकती है। उक्त बातें अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव सिंह ने रविवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज की तारीख तक प्राप्त आदेशों के तहत 20 जनों की उपस्थिति की अनुमति है, कल शासन से 5 जनों का आदेश आएगा तो उसकी भी सूचना आपको दे दी जाएगी। कॅरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए शासन द्वारा नित नए आदेश पारित किए जा रहे हैं। किसी भी आदेश को अंतिम न समझा जाये। एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि जनपद में करोना केसों की संख्या 500 से ज्यादा हो चुकी है, इन परिस्थितियों में जिलाधिकारी को विशेषाधिकार है कि कभी भी नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश पारित कर सकते हैं। धार्मिक स्थलों में वही लोग जाएं जो कॅरोना का टीका लगवा चुके हैं। सीओ दुद्धी राम आशीष यादव ने कहा कि अपना, अपने परिवार व अपने समाज की सुरक्षा के लिए हर आदमी को कॅरोना का टीका लगवाना अनिवार्य है। इससे आप अपने सहित सहित पूरे समाज की सुरक्षा कर सकते हैं। सीएससी अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद आ रहे बुखार व अन्य लक्षण आपको आपकी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को दर्शाता है। इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। ईओ भारत सिंह ने त्योहारों पर साफ सफाई का पूरा आश्वासन दिया। नगर चेयरमैन राज कुमार अग्रहरी ने नवरात्रि के प्रथम दिन से ही दोनों टाइम पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया। इसके पूर्व जेबीएस के कन्हैया लाल अग्रहरी ने जहां रामनवमी की परंपरागत होने वाले आयोजनों की जानकारी दी वहीं जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद शमीम अंसारी ने रमजान में अदा की जाने वाली तरावीह की विशेष नमाज, अलविदा जुमा व ईद की नमाज की बावत जानकारी दी। पीस कमेटी की बैठक को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, नंद लाल जी रामपाल जौहरी, फतेह मोहम्मद खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षयबरनाथ आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ राज किशोर सिंह, दिनेश अग्रहरी, सुरेंद्र गुरुजी, संजू तिवारी, गुड्डू खान, मोनू खान, सरफराज साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App