बाइक ट्रक की टक्कर मे बाइक सवार घायल
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) म्योरपुर कस्बा मे रविवार साय 6 बजे म्योरपुर की ओर से किरविल जा रहा बाइक सवार व ट्रक मे जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया स्थानीय लोगो ने सड़क दुर्धटना की सूचना म्योरपुर थाने को दिया सूचना पर पहुचे थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय फोर्स बिना देरी किये मौके पर पहुच बुरी तरह घायल युवक को उपचार के लिये सीएचसी भेजवाया प्राप्त जानकारी के अनुसार काचन गांव निवासी अशर्फी लाल पुत्र लक्ष्णधारी उम्र 25 वर्ष अपने बाइक से म्योरपुर कुछ सामान लेने आया था जो खरीदारी कर वापस अपने गांव वापस जा रहा था कि किरविल की ओर से आ रही ट्रक से टकरा गया जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज म्योरपुर सीएचसी में चल रहा है स्थानीय लोगो ने बताया कि एम्बुलेंस को हम लोगो ने आधा घंटा पहले ही सूचना दिया था लेकिन दुर्धटना के 30 मिनट होने के बाद भी एम्बुलेंस नही पहुची थक हार कर हम लोगो ने थाने को सूचना दिया सूचना के बाद म्योरपुर पुलिस तुंरन्त पहुच युवक को अपने गाड़ी से ले जानी लगी तब एम्बुलेंस आ गया फिर युवक को एम्बुलेंस से भेजा गया ग्रामीणों ने समय पर एम्बुलेंस न मिलने से सरकार को जम कर कोसा थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि दुर्धटना का कारण बनी ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है इलाज कर रहे अधीक्षक डाक्टर शिशिर ने बताया की युवक का दाहिना पैर पूरी तरह टूट चुका है तथा एक हाथ फेक्चर है बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है।