सोनभद्र
प्रदीप सिंह ने व्यापारियो के साथ की बैठक
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) करमा थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने करमा बाजार में पोस्ट आफिस के बगल में सायं 6:00 बजे रबिवार को दुकानदारों के साथ बैठक कर कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है सामान लेने और बेचने वाले दोनों मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस बना के रहे दुकान पे सेनेटाइजर अवश्य रखें अनावश्यक भीड़ न लगायें बाइक चलाते समय लोग हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें मास्क न लगाने पर चालान काटा जायेगा उक्त अवसर पर बरिष्ठ उपनिरीक्षक बिनोद यादव, रामनारायण जायसवाल, ब्रहमानंद तिवारी, महेन्द्र जायसवाल, दयाशंकर शुक्ल, महेंद्र जायसवाल, राजेश, कबिराज, आदि दुकानदार व समाजसेवी उपस्थित रहे।