सोनभद्र
रायपुर पुलिस ने क्षेत्र मे किया फुट मार्च कोरोना के प्रति लोगो को किया जागरूक
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के क्रम में रविवार के दिन सदर सीओ आशीष शुक्ला के अध्यक्षता में थाना रायपुर प्रभारी विश्वज्योति राय के साथ पुलिस ने खलियारी बजार सराईगढ़ वैनी बाजार तेलाडी नगवां ब्लाक आदि गांवों तक पैदल फ्लैग मार्च किया और गावों में लोगों से पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में लोगों को जागरूक किया। कोबिड 19 से बचाव हेतु नियमों के पालन हेतु अपील की गयी 2 गज दूरी बनायें आदि जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मांची थाना प्रभारी बिरेन्द्र वर्मा सराईगढ़ चौकी इंचार्ज संतोष कुमार व पन्नूगंज थाना प्रभारी भुवनेश्वर पाण्डे थाना रामपुर बरकोनिया संजय पाल एवं पी ए सी फोर्स के जवान के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।