सोनभद्र

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर पुलिस अलर्ट, मास्क न लगाने वालों का होगा चालान

बीजपुर (विनोद गुप्त )थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है। शनिवार की शाम आम जनमानस को चेतावनी देते हुए माइक से सूचित किया गया कि सभी को रविवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस ने चेताया कि अगर जो व्यक्ति बगैर मास्क सड़क पर अथवा दुकान पर तथा वाहन चलाते पाया जाएगा तो उस पर 500 रुपये का अर्थदंड स्वरूप चालान काटा जाएगा। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक डीएन सिंह ने बताया कि सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सभी से सतर्कता बरतने और दो गज की दूरी का पालन करने के अलावा मास्क लगाने तथा समय समय पर साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर करने की लोगों को सलाह दी जा रही है। अगर लोग लापरवाही करते पाए गए तो कोविद अधिनियम के तहत चालान करने की करवाई की जाएगी।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App