सोनभद्र
जमीनी विवाद में तीन का चालान
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर रायकलोनी में ज़मीनी विवाद में तीन लोगों का चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को घर बनाने जमीन को लेकर उषा पत्नी रूपम, विनय पुत्र रमेश व सपना पत्नी रमेश में विवाद हो रहा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।