सोनभद्र कोरोना संक्रमण रोकने मे पुलिस की मदद करे,मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाये रखे। उक्त बाते आज ओबरा एसएचओ अभय सिंह ने फुट मार्च के दौरान कहा। जिले मे हर दिन कोरोना पाजिटिव मरीजो की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड मे नजर आ रहा है। उसी का एक मुजाहरा आज देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन मे ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा सहित ओबरा एसएचओ अभय सिंह मय हमराही फुट मार्च कर लोगो से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील किया। अभय सिंह ने आम लोगो से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में पुलिस की मदद करे। हमेशा मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाये रखे। इसके साथ ही सभी से अपील की कि बिना किसी काम के बाजार ना आये। अगर जरूरत पड़ी तो बाजार आते समय मास्क का प्रयोग करे ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। साथी लोगो से अपील किया कि जो भी लोग 45 वर्ष से ऊपर के है कोरोना का टीका जरूर लगवाये। अभय सिंह ने लोगो को बराबर हाथ धोने, मास्क पहनने व सेनेटाइनजर का प्रयोग करने की सलाह दिया।