सोनभद्र

ओवरलोड से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई, सुधार की माँग

बीजपुर (विनोद गुप्त )नधिरा सबस्टेशन से जुड़े बखरीहवा फीडर की बिजली आपूर्ति पिछले सप्ताह से ओवरलोड के कारण लड़खड़ा गयी है। आएदिन तकनीकी फाल्ट के चलते कभी ब्रेकर तो कभी जम्फर जल रहा है इतना ही नही ओवरलोड के कारण जर्जर तार भी अब टूट कर गिरने लगे हैं। आपूर्ति बदहाल होने से लोगों की जहाँ नींद हराम हो रही है वहीं पूरी रात मच्छरों के कारण रात दिन गुजारना मुश्किल हो गया है। मंगलवार, बुधवार , गुरुवार को बिजली आपूर्ति समूचे दिन गायब रही तो रात में ओवरलोड के कारण कई कई बार ट्रिप करती रही। बताया जाता है कि नधिरा सबस्टेशन से जुड़े अनेक गाँवों में खिंचे गए तार और अन्य उपकरण वर्षो पुराने होने के कारण जर्जर अवस्था मे पहुँच गए हैं जिसमे क्षमता से अधिक लोड बर्दास्त नही कर पा रहे हैं और लोड पड़ते ही ट्रिप होना , तार गिरना , ब्रेकर जलना, इंसुलेटर में फाल्ट आम हो गया है। इतना ही नही अनेक बार तो 33 हजार की लाइन ब्रेकडाउन में चली जाती है तब मुश्किल यह होता है कि जब तक जेई नही बोलते तब तक लाइन चालू नही होती इससे कई कई घण्टे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गायब रहती है।हलाकि ग्रामीण सहित बिभागीय अधिकारी जर्जर उपकरण को बदलने के लिए अनेक बार प्रयाश किए लेकिन उच्चाधिकारियो से अनुमति न मिलने के कारण मामला जहाँ के तहाँ अटका हुआ है। अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने के कारण सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 22 घण्टे बिजली आपूर्ति का वादा महज टीवी और अखबारों में विज्ञापन केंद्र बना हुआ है जब कि धरातल पर कुछ और ही है। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही उठा जिसके कारण सटीक जानकारी नही मिल पाई। लाइट बन्द रखने की जानकारी नधिरा सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ के सरकारी नम्बर पर फोन कर लेने की कोशिश की गई लेकिन वहाँ भी फोन बन्द रहा जिसके कारण सही जानकारी नही मिल पाई।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App