महुली, सोनभद्र।रीवा रांची के दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर महुली कस्बे में एन एच द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण के लिए गढ्ढे की खुदाई कर उसमें सरिया खड़ा कर दिया गया है। जिसमें में गुरुवार को सुबह एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया|इस दौरान युवक के बायें बांह में सरिया भी धंस गया|महुली बस स्टैंड पर नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है|
खुदाई हो जाने से महुली करहिया संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है| इससे पतरिहा, डूमरा,जोरकहू, कोरगी, बासीन,बोधाडीह, करहिया, धरनवा सहित दर्जन भर गांवों का महुली कस्बे से गुजरने वाली एन एच 75 से संपर्क टूट गया है| विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव निवासी रमेश कुमार (32वर्ष) पुत्र राम खेलावन गुरुवार को सुबह खोदे गये नाली के गढ्ढे को आड़े तिरछे कर बाइक को पार करने की कोशिश में गढ्ढे में गिर गया जिससे उसके बांह में निर्माण में लगा खड़ा सरिया धंस गया| स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है|
इस संबंध में उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया है तत्काल निर्माण करा कर मार्ग को चालु करा दिया जाएगा।