रेणुकूट/सोनभद्र (जी.के.मदान) मालोघाट में स्थित गुरु कृपा आश्रम पर हर वर्ष की तरह सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड तथा भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें जाने-माने भजन गायक उदय शंकर मिश्र तथा वीर बहादुर सिंह समेत विभिन्न मंडलियों के व्यासों ने प्रभु की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।गुरु कृपा आश्रम ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रवीण चंद्र पांडेय ने बताया कि इस तरह का धार्मिक आयोजन आश्रम परिसर में अनवरत होते रहते हैं ताकि ग्रामीणों तथा अन्य अतिथियों में भक्ति की धारा बहती रहे उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बनाई गई कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए हम अपने आयोजन करते है ।इस अवसर पर गणेश पांडेय,नवीन पांडेय,मुकेश पांडेय,महेश पांडेय,गोलू अग्रवाल,मनीष सिंह,संजय तिवारी संत,नीरज पाठक,जगदीश मिश्र समेत बड़ी संख्या में श्रोता उपास्थित रहे ।