मधुपुर/ सोनभद्र (शिवदास वर्मा)
जंगल में चीता के हमले से महिला घायल
सुकृत चौकी क्षेत्र ग्राम सभा तकिया के पास सटा हुआ चंदौली जिले में जंगल में महिला पर जानवर ने जानलेवा हमला किया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार गैदरी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी की रीत बनवासी निवासी तकिया मंगलवार को सुबह जंगल में महुआ बीनने गई थी। लगभग 7:00 बजे दिन में चीता नामक जानवर महिला पर प्रहार कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह उसके पति द्वारा लाठी डंडे से उस को बचाया गया। उसके बाद उसको मधुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा कर के इलाज जारी है।