खलियारी मे युवक को गोली मारी गयी,गंभीर अवस्था मे जिला हास्पिटल रेफर
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता)
-खलियारी मे युवक को गोली मारी गयी,गंभीर अवस्था मे जिला हास्पिटल रेफर
-रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार मे युवक को गोली मारा गया
-युवक हुआ घायल
-आनन फानन मे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची
-स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को जिला हास्पिटल भेजा
-रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में पोखरे के पास सुरेश जायसवाल (20वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर जायसवाल को रात मे 9:30 बजे गोली मारा गया
-अज्ञात लोग के द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया गया
-युवक के पेट मे गोली मारी गई है
-अज्ञात बाइक सवार लोगो के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया
-युवक की स्थिति मे सुधार ना हो ना होने पे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिये रेफर किया गया
“पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला हास्पिटल जाकर घटना के बारे मे जानकारी लिया। उन्होने बताया कि सुरेश जायसवाल फैजाबाद मे रहकर पढ़ाई करता है। वह अपने घर आया हुआ था। गोली क्यो और किसने मारी यह अभी तक पता नही चल सका है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द पूरे घटनाक्रम का परदाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा”।