शार्ट सर्किट से लगी आग फसल सहित हजारों की गृहस्ती जल कर खाक
बीजपुर ( विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहा के टोला हड़बडिया में सोमवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी।
आग पहले गेहूं के खलिहान में थ्रेशर चलाते समय बिजली के मीटर से शार्ट सर्किट से शुरू हुई इसके बाद पास में घर को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे खलिहान सहित घर के अंदर रखें फसल सहित हजारों के गृहस्ती का सामान जल कर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार गाँव के घर्मराज गुर्जर पुत्र मटुकधारी गुर्जर के खलिहान में गेहूँ मड़ाई का कार्य हो रहा था इसी बीच शार्ट सर्किट से फसल में आग लग गयी किसी तरह लोग आग पर काबू पाते कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग ने पास के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।
आग लगी कि खबर से गाँव मे हड़कम्प मच गया जो जहाँ था आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन घर और खलिहान में रखे लगभग 6 कुंतल गेंहू, चावल, नगदी, सहित गृहस्ती के सभी सामान जल कर खाक हो गए। पूर्व प्रधान श्रीराम बियार ने तहसील प्रशासन को घटना की सूचना देकर अगलगी में हुई क्षति पूर्ति की के लिए प्रशासन में माँग की है।