(मु शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)
-100 किलो रसगुल्ला के साथ प्रधान प्रत्याशी के साले को पुलिस ने पकड़ा
-प्रधान पद के दावेदार द्वारा बांटे जा रहे करीब एक कुंतल रसगुल्लों को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया
-दावेदार फरार हो गया जबकि उसका साला पुलिस के हत्थे चढ़ा
-पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
-मामला अमरोहा जिला के रुखालू ग्राम पंचायत का
-प्रधानी का चुनाव लड़ रहा चंद्रसेन पुत्र नत्थू उर्फ नथुआ मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गांव में रसगुल्ले बांट रहा था
-पुलिस मौके पर पहुच एक-एक किलो के रसगुल्लों के 100 पैकेट मौके से बरामद किया
-चंद्रसेन फरार हो गया जबकि उसके साले सोहनवीर पुत्र वंसी निवासी ग्राम पौरारा थाना रहरा को मौके से गिरफ्तार किया
-रसगुल्लो को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया
-एसएचओ संजय तोमर ने बताया कि प्रधान पद के दावेदार चंद्रसेन पुत्र नत्थू व उसके साले सोहनवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में एनसीआर पंजीकृत कर लिया गया है
-आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है
-आरोपी को अदालत में पेश किया गया है