दर्जनभर हैण्डपम्प खराब पेयजल का संकट गहराया
बीजपुर (विनोद गुप्त)। ग्राम पंचायत बीजपुर के शांतिनगर, पुनर्वास प्रथम , मोटर गैराज, राय कालोनी सहित अनेक स्थानों पर लगाएं गए लगभग दर्जनभर हैण्डपम्प लम्बे समय से खराब पड़े हैं जिसके कारण भीषण गर्मी शुरू होते ही रहवासियों के सामने पेयजल संकट शुरू हो गया है। इसबाबत सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी से वार्ता के बाद उन्हीं के निर्देश पर पंचायत मित्र सुनील सिंह को एक लिस्ट खराब पड़े हैण्डपम्प की कई दिन पहले दी गयी लेकिन बिभाग द्वारा समय ब्यतीत होने के बाद भी आज तक किसी ने हैण्डपम्प नही बनवाया जिसके कारण गाँव के बिभिन्न टोले में आबाद रहवासियों को पेयजल के लिए भारी संकट उठाना पड़ रहा है। लोगों ने गाँव मे खराब पड़े सभी हैंडपंपो को तत्काल बनवाने की माँग की है। इसबाबत ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह से जब बात की गई तो उन्हों ने कहा कि खराब हैण्डपम्प तत्काल बनवाने के लिए मिस्त्री को बोल दिया गया है जल्द समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।