त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ करें संपन्न-जिलाधिकारी
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)।
नगवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी में शुक्रवार के दिन डी एम व एसपी ने संयुक्त रूप से लोक तंत्र के पर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिऐ क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक किया। बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक सिंह जिलाधिकारी ने लोगों से पंचायत चुनाव को एक पर्व के रूप में मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ सम्पन्न कराने की अपील की। कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में कहीं भी कोई समस्या आए तो निःसंकोच अपने नजदीकी थाने को सूचना दें ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब की वितरण किसी भी व्यक्ति द्रारा की गयी तो उसे बख्शा नहीं जायेगा और चुनाव में किसी भी व्यक्ति द्रारा खलल पैदा किया गया तो उसकी खैर नहीं होगी। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जो भी व्यक्ति किसी कारणवश अपना शस्त्र थाने में जमा न कर पाये हो उसे तत्काल जमानत कर दे और पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सभी लोग सहयोग करे। कार्यक्रम में आशीष मिश्रा सी ओ सदर एस के राम, ए डी ओ पंचायत नगवां सुरेन्द्र जायसवाल, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी छोटे लाल यादव, प्रधानाचार्य कैमूर मंजरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलियारी गोविंदनारायण सिंह सहित क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।