मई में होनी थी लड़की की शादी और सब कुछ हो गया खाक
म्योरपुर ब्लॉक के परनी ग्राम पंचायत का मामला
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि 8318670533)
म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से तीन किमी दूर परनी जंगल मे लगी आग की चपेट में बुधवार की दोपहर दो घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया जिससे लाखो का नुकसान होने की बात प्रधान मनोज कुमार ने कही है। प्रधान के अनुसार बुधवार लगभग दो बजे जंगल की आग अरहर की खेत से होते हुए लाल जीत यादव और ब्रिजमोहन के घर तक पहुच गयी लोग जब तक बच कर खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुचते घर सहित नगदी और मक्का गेंहू चावल धान गैस सिलेंडर आदि जल गया।
बृजमोहन की लड़की की मई में शादी होने वाली थी जिसकी तैयारी भी की जा रही थी पर सब जल गया ।प्रधान श्री मनोज ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी पर कोई नही आया।मौके पर पुलिस कर्मी और ग्रामीण भी जुट कर आग बुझाने की कोशिश किये लेकिन घर जलने से नही बचा सके।इस दौरान दो बीघा गेंहू की फसल भी जल गया।पीड़ित ने बताया कि घर मे समान के अलावा 20 हज़ार नगद भी जल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मॉने तो आग इतनी भयंकर रूप ले चुकी थी कि लोग आस पास भी नही पहुच पा रहे थे। एक अन्य खबर के अनुसार बलियरी में राज देव् गोड का घर भी आग की चपेट में आकर जल गया ।आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता कृपाशंकर पनिका ने तहसीलदार से वार्ता कर नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा की माँग उठायी है।