सोनभद्र

होली के दिन हादसा नशे में बाइक सवार ने भाई बहन को कुचला,भाई का पैर टूटा बहन की मौत , घर मे मातम

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के बार्डर स्थिति बभनी इलाके के सिंदूर गाँव मे रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर एक नशेड़ी बाइक सवार ने सोमवार की दोपहर सड़क किनारे खेल रहे भाई और बहन के ऊपर बाइक लेकर नशे की हालत में चढ़ गया जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गयी तो भाई का पैर टूट गया। जानकारी के अनुसार बखरीहवा फीडर के लाइन मैन सन्दीप का घर सिंदूर गाँव मे सड़क किनारे है। होली के कारण बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे इसी बीच चपकी की तरफ से आया बाइक सवार दोनो अबोध बच्चों को कुचलते हुए खुद भी सड़क पर गिर गया जिससे मौके पर ही सन्दीप की 7 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया वहीं घायल 5 वर्षीय लड़के का पैर टूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। किसी ने बभनी पुलिस को फोन किया तो 112 नम्बर पुलिस ने तत्काल बाइक सवार को सीएचसी भेजवाया लेकिन गम्भीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उसको जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। उधर सन्दीप ने आनन फानन में दोनो बच्चों को लेकर एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि अस्पताल पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही मृत बता कर मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं धायल बच्चे का पैर टूटने के कारण अस्पताल में इलाज जारी है। संविदा लाइनमैन के घर मे इतनी बड़ी घटना के बाद कोहराम मच गया। बच्ची की लाश पहुँचते ही घर मे होली का पर्व मातम में पसर गया जानकारी के अनुसार सन्दीप का एक पुत्र और एक पुत्री थे। बताया जाता है कि इस वर्ष पियक्कडो की संख्या कुछ ज्यादा ही इलाके में देखी गयी। बीजपुर बाजार में कहीं महिला तो कहीं पुरुष पियक्कड़ नशे की हालत में जहां तहां सड़क किनारे पड़े देखे गए लेकिन उनकी मदद को कोई नही आया बल्कि लोग बाग मजे लेते रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App