पारिवारिक कलह से ऊब कर फाँसी के फंदे से झूला , मौत
बीजपुर( विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र के पिंडारी गाँव के टोला बराईडॉड में एक युवक ने मंगलवार की दोपहर परिवारिक कलह से ऊब कर फाँसी के फंदे से लटक कर जान देदी। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत अन्त्य परीक्षण हेतु दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। बताया जाता है कि बचनु पुत्र सम्पत उम्र 36 पिंडारी गाँव के टोला बराईडॉड का निवासी है। परिजनों के अनुसार बचनु खर्च और पारिवारिक कलह से काफी परेशान था। कयास लगाया जा रहा है कि बचनु ने इन्ही सब कारणों से मौत का अन्तिम रास्ता चुना और अपने घर से 300 मीटर दूर पलाश के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर जान देदी। लोगो को जब पता चला तो गाँव मे कोहराम मच गया। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गई। उधर जब मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक डीएन सिंह से ली गयी तो उन्हों ने भी पारिवारिक कलह के कारण फाँसी लगाने की बात बताई।