सोनभद्र
कर्री गांव में आग के चपेट में आने से किसानों का घर जलकर हुआ राख
दुद्धी, सोंनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गुलालझारिया गांव के कर्री बस्ती में हवावों के झोंके से बेकाबू आग किसानों के घर को जलाकर बर्बाद कर दिया। बताया जाता है कि जंगलों में आग लगी हुई थी। तेजी से आंधी आई और आग बेकाबू हो गई। किसानों के गेंहु अरहर सहित समेत दर्जनों किसानों के घर को जला दिया। यहाँ तक कि दर्जनों पशु इस आग में झुलस गए हैं। किसानों के लिए मुसीबत का समय आ गया है। मौके पर फॉयर ब्रिगेड का वाहन पहुँचा पर उसमे पानी की कोई सुविधा नही रही। खाली टैंक लेकर पहुँचे फायर ब्रिगेड की वाहन को देख ग्रामीण किसान नाराज हो गए।