रासपहरी में एसडीएम के पहल पर अस्थाई खनिज खनिज संग्रहण केंद्र
म्योरपुर/ सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर थाना के रासपहरी स्थित चौराहे के पास शनिवार को एस डी एम रमेश कुमार ने ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अस्थायी खनिज संग्रहण केंद्र की स्थापना करायी है। जिससे छत्तीसगढ़ और एम पी से आने वाले ओवर लोडबालू लदे वाहनों को चेक कर के ही आगे बढ़ने दिया जाएगा। और किसी वाहन में ओवरलोड बालू पाया गया तो उसे वही उतरवा कर बाद में उसकी नीलामी की जाएगी। सेल फोन पर एस डी एम श्री कुमार ने बताया कि प्रभावी कदम उठाने के लिए संग्रह केंद्र की स्थापना की माँग शासन से की गई थी।इसके लिए रासपहरी के किसान राम दुलारे से भी अनुमति ले ली गयी है।बताया कि अब मूर्धवा बीजपुर ,सांगोबांध मॉर्ग पर ओवर लोड वाहनों का संचालन किसी कीमत पर नही हो सकेगा। ग्रामीणों द्वारा उठाए जा रहे मांग की भी सराहना की और बताया कि फरीपान कुदरी आदि गांव से लोग ओवर लोग के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।जिसे गंभीरता से लिया गया। बताया कि ओवर लोड वाहनों आते है तो यही पर सीज भी किया जा सकेगा। और अनलोड कर उसकी नीलामी भी की जाएगी।सिंघरौली प्रदूषण मुक्ति वाहनी के क्षेत्रीय संयोजक बेचन रामेशकुमार,देवशाह ने एस डी एम के इस पहल की सराहना की है।