चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पोस्टर होर्डिंग हटाने में जुटी विंढमगंज पुलिस
विंढमगंज /सोनभद्र (राम आशीष यादव)।
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही विंढमगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर सक्रिय हो गए। उन्होंने थाना क्षेत्र में देर शांम रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग ,सुभाष तिराहा, रामजानकी तिराहा, काली मंदिर तिराहा, मूडिसेमर तिराहा, कोन मोड़ तिराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों चट्टी चौराहों, गांवों में लगे चुनावी प्रचार के होर्डिंग, पोस्टर, दीवार लेखन आदि को हटाने के लिए पुलिस बल के साथ जुट गए। थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि पंचायत चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है।
ऐसी स्थिति में चुनावी तिथियां घोषित होने के पूर्व लोगों ने बिजली के खंभों,दीवारों,पेड़ो आदि पर चुनाव के लिए अपना अपना पोस्टर बैनर, आदि लगाए हुए थे जिन्हें हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास लाइसेंसी असलहा है वे लोग अविलंब एक सप्ताह के अंदर थाने पर जमा कर दें। पुलिस के द्वारा इस तरह के कार्य से स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि में चुनाव को लेकर चहलकदमी बढ़ गई है।