सोनभद्र

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में भयंकर आग से सहमे लोग,ब्लॉक अधिकारियों के सूझ बूझ से टला बढ़ा हादसा

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर ब्लॉक परिसर के उत्तरी हिस्से में सुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई ।ब्लॉक कर्मियों और पुलिस के सहयोग से डेढ़ घण्टे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। एडीओ पंचायत अजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के सूझ बूझ से बाल विकास परियोजना का घी दूध वाला गोदाम बचाया जा सका। ए डी ओ पंचायत श्री सिंह ने बताया कि आग लगभग एक बजे ब्लॉक परिसर के उत्तरी हिस्से के पश्चिम हिस्से में अज्ञात कारणों से लगी और देखते देखते भयनकर रूप ले ली।जब तक ब्लॉक कर्मी और पुलिस मौके पर पहुची दर्जनों पौधे जल कर खाक हो चुके थे।संयुक्त टीम ने गोदाम को बचाने के लिए प्रयास किया और सफलता भी पायी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम से मात्र दस फिट नजदीक आग पहुँच गयी थी।लेकिन सभी ने आग पर पानी डाल कर गोदाम के नजदीक आग पहुचने से बचा लिया।इस बीच हिंडाल्को की फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच कर बची आग बुझायी।मुख्य सेविका सावित्री यादव ने बताया कि गोदाम को नुकसान नही पहुचा है पर खिड़की के सीसे चटक गए है। जिसे अधिकारियों के निर्देश पर ठीक कराया जाएगा।मौके पर रामनरायन,रविकुमार,दीपक सिंह,सुषमा तिवारी आशा यादव, सुरेन्द्र, मनोज, दिन दयाल कृष्ण मुरारी छोटेलाल,जीत सिंह खरवार,प्रधान बुद्धिनारायन सुधीर कुमार भगवत आदि ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App