म्योरपुर ब्लॉक परिसर में भयंकर आग से सहमे लोग,ब्लॉक अधिकारियों के सूझ बूझ से टला बढ़ा हादसा
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक परिसर के उत्तरी हिस्से में सुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई ।ब्लॉक कर्मियों और पुलिस के सहयोग से डेढ़ घण्टे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। एडीओ पंचायत अजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के सूझ बूझ से बाल विकास परियोजना का घी दूध वाला गोदाम बचाया जा सका। ए डी ओ पंचायत श्री सिंह ने बताया कि आग लगभग एक बजे ब्लॉक परिसर के उत्तरी हिस्से के पश्चिम हिस्से में अज्ञात कारणों से लगी और देखते देखते भयनकर रूप ले ली।जब तक ब्लॉक कर्मी और पुलिस मौके पर पहुची दर्जनों पौधे जल कर खाक हो चुके थे।संयुक्त टीम ने गोदाम को बचाने के लिए प्रयास किया और सफलता भी पायी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम से मात्र दस फिट नजदीक आग पहुँच गयी थी।लेकिन सभी ने आग पर पानी डाल कर गोदाम के नजदीक आग पहुचने से बचा लिया।इस बीच हिंडाल्को की फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच कर बची आग बुझायी।मुख्य सेविका सावित्री यादव ने बताया कि गोदाम को नुकसान नही पहुचा है पर खिड़की के सीसे चटक गए है। जिसे अधिकारियों के निर्देश पर ठीक कराया जाएगा।मौके पर रामनरायन,रविकुमार,दीपक सिंह,सुषमा तिवारी आशा यादव, सुरेन्द्र, मनोज, दिन दयाल कृष्ण मुरारी छोटेलाल,जीत सिंह खरवार,प्रधान बुद्धिनारायन सुधीर कुमार भगवत आदि ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया।