सोनभद्र
पंचायत चुनाव- दुद्धी ब्लाक के प्रधानों की अंतिम सूची जारी
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकास खंड दुद्धी के सभी ग्राम पंचायतों की अंतिम सूची संसोधन के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इसमें कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़ बाकी सूची पर दाखिल आपत्तियों को खारिज कर यथावत रखी गई हैं।