आदिवासियों के सुख-दुख की असली साथी सपा-जुबेर आलम
बघाडू में सपा का जनचौपाल कार्यक्रम सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बघाड़ू के अकेलवा महुआ टोला में समाजवादी पार्टी के तत्वधान में किसान (जन चौपाल) कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष सपा विधानसभा दुद्धी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां किसान परेशान हैं वहीं गांव में वन विभाग द्वारा आए दिन ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है। धारा 20 के जमीनों पर बाप दादा के समय से जोत कोड कर घर द्वार बना कर आबाद आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है। बताया कि आदिवासियों के कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड़ के अलाव हम सभी सपा के लोग आदिवासियों के साथ हैं। सरकार बनते ही आदिवासियों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमें और छीनी गई भूमि सपा वापस करने का कार्य करेगी। जूगैल क्षेत्र में वन विभाग द्वारा सुरक्षा खाई आदिवासियों की जमीन में खोदकर उजाड़ा जा रहा है उसी के मौका मुहाने में आज अचानक मौके पर माननीय पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ जी को जाना पड़ा। आज हर और शोषण व महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हो रहा है, सभी वर्ग के लोग इस सरकार से परेशान है।
कार्यक्रम का संचालन अलीमुद्दीन सिराजी ने की तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता सौदागर सिंह ने किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से हरिहर यादव महासचिव विधानसभा, रमाशंकर गौड़, श्याम कुमार गौतम, बहादुर अली, विद्वंत घसिया, रामचंद्र गौड़, राकेश अग्रहरी ,धर्मजीत खरवार, अयोध्या यादव, दीवान सिंह, अब्दुल्ला मुस्तकीम, मानसिंह, नंदलाल खरवार, छोटेलाल, मोती लाल पटेल, सुलेमान अंसारी, राजाराम गौड़, सुरेश गौड़, अमृतलाल ,धरमू धरीकार, मुनीर अहमद, प्रतापी गौड़ व साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।