सोनभद्र
9 दिवसीय महायज्ञ का समापन हवन, पूजन
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) करमा विकास खण्ड के किसान सेवा सहकारी संघ केकराही के प्रांगण में नौ द्विसीय ज्ञानगंगा के अमृत रस पान कराते हुये कथा के अंतिम दिन हवन पूजन कर विषर्जन किया गया।बड़े हर्षित मन से कलस विषर्जन में लोगों ने प्रतिभाग किया।जयकारे के साथ कलश विषर्जन किया गया। श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य पण्डित प्रशान्त त्रिपाठी द्वारा रामकथा की आरती पूजा की गयी अनुष्ठान यजमान राजू केशरी व पत्नी आशा देबी करवाया गया।इस दौरान यज्ञाचार्य पण्डित जगनमोहन मिश्र, अंकित मिश्रा, कथा वाचक ध्रुव ,आचार्यगण एवं समस्त ग्रामवासी,क्षेत्रवासी एवं राम अनुरागी भक्त काफी संख्या में उपस्थित रहे। प्रसाद के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लोग प्रसाद ग्रहण किये यज्ञ सम्पन्न हुआ।