सोनभद्र
ब्रेकिंग-टैंकर की चपेट में आने से मां और बेटी की मौके पर मौत
मधुपुर/ सोनभद्र (शिवदास वर्मा)
सुकृत चौकी क्षेत्र के हिनौता माइनर के पास टैंकर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौतहो गई जबकि पति घायल हो गया। बुधवार को सुबह राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रहे दंपत्ति बाइक सवार पंकज उम्र 26 वर्ष, काजल उम्र 22 वर्ष व पुत्री राधा ढाई वर्ष निवासी घुवास् खुर्द रावटसगंज ने हिनौता निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे थे। हॉस्पिटल के पास पहुंचते ही ब्रेक लेने पर पीछे से आ रही टैंकर ने धक्का मार दिया जिससे काजल व राधा की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर मृत्यु हो गई। पंकज मामूली रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोगों ने रोड को घेर लिया। पुलिस के आने के बाद रोड को खाली कराया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।