रेनुसागर चौकी के 2 आरक्षियो की हुइ भावबीनी विदाइ
रेनुसागर/सोनभद्र रेनुसागर चौकी के 2 आरक्षियो की हुई भावबीनी विदाइ। रेनुसागर चौकी के कांस्टेबल मनीष सिंह,कांस्टेबल योगेंद्र यादव का तबादला मिर्जापुर होने की खबर पाते ही क्षेत्रीय लोगो द्वारा भव्य विदाइ देने के लिये रेनुसागर चौकी परिसर मे उमड़ पड़े। जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसके बाद लोगो ने दोनो आरक्षियो की सराहना करते हुये कहा के उनके द्वारा आमजनमानस के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित कर एक मिसाल कायम किया गया है।
इसके बाद वहा मौजूद तमाम लोगो सहित पुलिसकर्मियो ने मनीष सिंह और योगेंद्र यादव को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान पूर्वक विदाइ दिया। इस अवसर पर रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय,पत्रकार दीपक सिंह,प्रतीक सिंह,प्रदीप सिंह,अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान विश्राम बैसवार,बीजेपी नेता कृष्णा सिंह,बीजेपी नेता प्रमोद शुक्ला,अजय श्रीवास्तव, बंशी बैसवार,विनोद गुप्ता,अभय सिंह,राहुल जी गुप्ता,पप्पू बैसवार मौजूद थे।