सोनभद्र
ब्रेकिंग-बघाडू जिला पंचायत सीट हुई सामान्य, धनौरा व विंढमगंज जनजाति के खाते में
हाल-ए-जिला पंचायत चुनाव
दुद्धी, सोनभद्र (मोहम्मद शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। जिला पंचायत सदस्य सीट बघाडू नए परिसीमन के अनुसार सामान्य कर दी गई है। धनौरा जिला पंचायत व विंढमगंज जिला पंचायत की सीटें अनुसूचित जनजाति के खाते में आरक्षित कर दी गई है। सीट की घोषणा होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों में मायूसी छा गई। वहीं मैदान में अभी भी अपना भाग्य आजमाने वाले सामान्य व पिछड़ी जाति के प्रत्याशियों ने बघाडू जिला पंचायत सीट की ओर अपना रुख कर दिया है। बभनी जिला पंचायत सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है जबकि म्योरपुर सामान्य सीट घोषित की गई है। इसी प्रकार किरबिल भी सामान्य सीट घोषित की गई है। जबकि जरहा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है। कचनरवा व पटवध जिला पंचायत की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है।