पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की घोर निंदा
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) 4 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनपद सोंनभद्र में आज शुक्रवार के दिन जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी जी का कार्यक्रम तय रहा जिसमें एक पीड़ित दंपति अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे थे ।आरोप है कि उनके साथ राबर्ट्सगंज के सदर कोतवाल ने जमकर दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आए पति पत्नी में से सदर कोतवाल अविनाश चंद्र सिन्हा पीड़ित स्त्री को जबरिया कार्यक्रम स्थल से खींचते हुए बाहर ले जा रहे थे मौके पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा इसका विरोध किया गया तो तो सदर कोतवाल पत्रकारों से भी उलझ गए और पत्रकारो से भी दुर्व्यवहार किए जिससे आक्रोशित होकर मीडिया से जुड़े साथियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष गांधी प्रतिमा के सामने अपनी एकजुटता दिखाते हुए धरने पर बैठ गए और सदर कोतवाल के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही की माँग करने लगे। पत्रकारो ने प्रभारी मंत्री की प्रेस वार्ता का भी बहिष्कार किया और कहा कि भाजपा के नारी सम्मान मिशन शक्ति का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है। सोनभद्र पुलिस द्वारा पीड़ित स्त्री का प्रभारी मंत्री के सामने किया गया अपमान इसका जीता जागता उदाहरण है। सवाल है कि जनपद में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में योगी सरकार की बेलगाम पुलिस जब पीड़ित महिला और पत्रकारो के साथ इस प्रकार का अशोभनीय दुर्व्यवहार कर रही है तो आम जनता के साथ क्या करती होगी इसे आसानी से समझा जा सकता है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सोनभद्र जनपद के मीडिया साथियों के साथ है और जनपद के पुलिस प्रशासन के द्वारा आज पीड़ित परिवार व पत्रकारों के साथ किये गये अशोभनीय दुर्व्यवहार की घोर निन्दा करती है।