सोनभद्र
शान्ति व सुरक्षा की दृष्टि से करमा पुलिस ने किया फुट मार्च
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) करमा क्षेत्र मे शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर करमा पुलिस ने करमा बाजार में किया फुट मार्च बरिष्ठ उपनिरीक्षक बजरंग बली चौबे ने ठेला खुमची वालों को समझाते हुए कहा कि रोड के सन्निकट दुकान न लगाये अनावश्यक रोड पर चल रहे मनचलों को भी समझाते हुए दिखें फुट मार्च में उपनिरीक्षक जयशंकर राय समेत अन्य पुलिस कर्मी रहे!