सोनभद्र
मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के द्वारा मदरसा में निशुल्क पाठ्य सामग्री ,मास्क, फल का वितरण हुआ
मधुपुर/सोनभद्र ( शिवदास वर्मा)
सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के द्वारा मदरसा में निशुल्क पाठ्य सामग्री,मास्क,फल का वितरण हुआ। सुकृत क्षेत्र में कोविड 19 को ध्यान मे रखते हुये सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से सुकृत स्थित विद्यालय मदरसा जैतून एजुकेशनल इंस्टिट्यूट सुकृत में पाठ्य सामग्री काफी जनरल नॉलेज परफेक्ट इंग्लिश कलम पेंसिल,रबड़,फल का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर लोकपति सिंह रहे। उन्होने इस कार्यक्रम को सराहा और ट्रस्ट के संस्थापक गौतम विश्वकर्मा ने फल ब कापी देकर सम्मानित किया इस मौके पर गौतम विश्वकर्मा दिनेश कुमार अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि शिवनारायण मनोज भारती अनिल विश्वकर्मा रमेश चंद्र यादव मोहम्मद आसिफ तथा तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।