प्रेरणा ज्ञानोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) ब्लाक संसाधन केंद्र रावर्ट्सगंज में बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने मिशन कायाकल्प पर प्रकाश डालते हुए अपना विचार रखा। एआरपी हृदेश कुमार सिंह ने मिशन प्रेरणा, दीक्षा एवं रीड एलांग पर अपने विचार रखते हुए अभिभावकों से भी अपील किये की इस मिशन को सफल बनाने का अनुरोध किये।इसके बाद जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता जय किशोर वर्मा के द्वारा शारदा एवं समर्थ पर प्रकाश डाला गया।अगले क्रम में सभी एआरपी ने अपने अपने विचार रखें। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति कर सब का मन मोहा और अंत में 10 प्रेरक बॉलक एवं 10 प्रेरक बालिकाओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भी बढ चढकर प्रतिभाग किया। अंत में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए शिक्षकों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाया गया।