म्योरपुर पिपरी थाना क्षेत्र के बीच ट्रक खराब होने से लगा रहा जाम
रनटोला और आरवाई सिंह घाट पर घण्टो जाम में फसे रहे वाहन और यात्री
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर और पिपरी थाना क्षेत्र के रन टोला,जमतिहवा नाला और आर वाई सिंह घाट पर बालू लदे ट्रक के खराब होने से मूर्धवा बीजपुर मॉर्ग पर मंलवार की दोपहर तक घण्टो जाम लगा रहा।जिससे वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और बस में बैठे यात्री भूखे प्यासे परेशान रहे। ,शाह मुहमद,विजय ,बाबई आदि ने बताया कि मंगलवार की सुबह जाम लगी जो दस बजे खुली कुछ देर बाद पुनः जाम लग गयी जो दोपहर तक डेढ़ किमी से ज्यादा लम्बी जाम लग गयी।इस बीच सपा नेता और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ,बुद्धिनारायन समेत दर्जनों ग्रामीणों ने ने मूर्धवा से म्योरपुर हवाई पट्टी तक फ़ॉर लेन सड़क निर्माण की मांग की है कहा है कि आये दिन जाम और दुर्धटना से निजात पाने के लिए फोर लेन सड़क का निर्माण ही एक विकल्प है।